सूरजपुर: राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़, रायपुर विज्ञापन जारी किया जाकर 28 अक्टूबर को सायं 05ः30 बजे तक जिले के पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालिक योग, खेल, शिक्षक, प्रशिक्षक पद हेतु पृथक-पृथक विद्यालयों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे। विभागीय जांच समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया गया। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन 12 दिसंबर 2024 को किया।17.12.2024 को वरीयता क्रमानुसार 10 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था। उपस्थित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत आज चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी कर दिया गया है। जिसे सूरजपुर जिले के शासकीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2025 तक कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है।