सूरजपुर: आदिवासी विकास कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समग्र विकास हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी तारतम्य में जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की अगुवाई में बैठक आहुत की गई जिसमें मुख्य रुप से ऋचा चौधरी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, दीप सीखा, अंजली गुप्ता उपस्थित रहे।

आदर्श आदि ग्राम समग्र आदिवासी विकास कार्यक्रम के तहत जिला के पांच गॉव का चयन हुआ है जिसमें चयनित ग्रामों में ब्रह्मापुर, कौशलपुर, पंडोनगर, परशुरामपुर, सावांरावां ग्रामों की सामाजिक, आर्थिक रुपरेखा को जनजातिय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की उपयुक्त परियोजना के तहत पूरा कर लिया गया है। साथ ही बताया गया कि एएफसी फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट केन्द्र के रुप में मान्यता प्राप्त है इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में सूरजपुर के 5 गांव में आदर्श आदि ग्राम परियोजना को लागू करने के लिए चयनित किया गया है, इन गावों में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में परामर्श और क्रियान्वयन के लिए सहायता प्रदान करना है। यह परियोजना जिले के 5 गांवो में शुरु किया जायेगा जो ग्रामीण विकास के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, आजीविका और प्राकृतिक संसाधनों पर विशेष ध्यान देने के साथ महत्वपूर्ण विकास अंतराल की विभिन्न आवश्यकतााओं की पहचान कर केन्द्रीत करेगा साथ ही गांव के मौजूदा संस्थागत तंत्र को भी मजबूत करेगा। जनजातिय परिवारों के सभी विवरण उनकी जन सांख्यिकी विशेषता जैसे- परिवार के सदस्यों के नाम, उनकी लिंग, आयु, शैक्षणिक स्थिति व्यवसाय और रोजगार की स्थिति के स्त्रातों के संदर्भ में एकत्र करना, घर के स्वास्थ्य और शैक्षणिक सुविधाओं का आंकलन करने के लिए विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति परिवारों की पहुंच का आंकलन करना, विभिन्न वित्तीय समावेश सेवाओं और ग्राम संस्थाओं में परिवारों की भागिदारी पहचानना, साथ ही काम करने के लिए उपलब्ध बेरोजगार कर्मियों की शैक्षणिक स्थिति की सहायता से क्षेत्र की रोजगार क्षमता का आंकलन करेंगे। आदर्श आदि ग्राम परियोजना का उद्देश्य जिले के निवासरत जनजातियों को विकास की मुख्यधारा की ओर जोड़ना है जिससे उनके सामाजिक, आर्थिक जीवन में बदलाव लाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!