कोरिया: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 9वीं से प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की चयन परीक्षा दिनांक 17 अप्रैल दिन रविवार को समय प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों में यथा अनुक्रमांक 100001 से 100400 तक शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर एवं अनुक्रमांक 100401 से 100820 तक शासकीय आदर्श रामानुज उ0मा0वि0 बैकुंठपुर में आयोजित की गई हैं। उन्होने परीक्षार्थीयांे को परीक्षा हेतु काले एवं नीले रंग के पेन साथ में लेकर आने एवं परीक्षा के 01 घंटे पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने कहा है।

उन्होने बताया कि चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास से दिनांक 11 अप्रैल से कार्यालयीन दिवस, समय में प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु विधार्थी स्वयं की एक फोटोग्राफ साथ लेकर आवें एवं कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा दिवस को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आवें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!