सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मण्डल के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र नवापारा, कन्या सूरजपुर एवं बालक सूरजपुर के कन्या उ.मा.वि., कन्या हाईस्कूल नवापारा, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर मा.शा. बड़कापारा, मा.शा. मानपुर, मा.शा. महगवां, कन्या मा.शा. नवापारा, एवं मा.शा. तिलसीवां के अघ्यनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) प्रशिक्षण 30 दिवसीय जुड़ो के प्रशिक्षित छात्र, छात्राओं के द्वारा दिया जा रहा है।
रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) प्रशिक्षण के तहत शालाओं में अध्यनरत छात्राओं को न सिर्फ आत्मरक्षा के बारे में सिखाया जाता है बल्कि सड़क चलते किस तरह दुसरों की मदद करें उसके बारे में विस्तृत जानकारी तथा पंच, किक, ब्लाक, हाथ को छुड़ाना, बाल को छुड़ाना और किसी भी प्रकार की पकड़ से खुद को छुड़ाना आदि सुरक्षा के तमाम दांव पेंच सिखाये जा रहे हैं, जिससे छात्राओं को आत्मसुरक्षा करने में सक्ष्म बनाना है।
प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं प्रशिक्षण प्रभारी महिला शिक्षकों के निगरानी में कराया जाता है, जिसका मांनिटरिंग जिला, ब्लाक एवं संकुल के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा समय समय पर किया जाता है, जिसके तहत कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर में प्रशिक्षण का अवलोकन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा सूरजपुर से सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे, सुरविन्द कुमार गुर्जर एवं संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी लिंक के माध्यम से विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक या प्रशिक्षण प्रभारी महिला शिक्षकों के द्वारा आनलाईन भरा जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने में संकुल के प्राचार्य लेफ सिंह, अन्नु काण्डे एवं शंभु प्रसाद निशाद संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अनुजनारायण दुबे एवं जितेन्द्र साहू अधिक्षिका सुमन वर्मा प्रधान पाठक जाहिदा खान, सलमा खान, मैरी प्रकिस्ता कुजुर, क्रेसेन्सिया मिंज प्रभारी शिक्षक स्वाती रानी सांत्रा, राजकुमारी राजवाड़े, सरिता तिर्की, प्रेजा राय एवं मन्नुवर हुसैन अंसारी प्रशिक्षक प्रिति सिंह, रितिक द्विवेदी, किषन राजवाड़े, शुभम साहू एवं नेहा राजवाड़े आदि के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिलें के सभी विकासखण्डों के माध्यमिक शाला, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के अध्यनरत छात्राओं को दिया जा रहा है।