सूरजपुर: पं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका परिषद सूरजपुर के मंगल भवन में 1 व 2 जून 2022 को दो दिवसीय सामुदायिक स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम सिटी मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामुदायिक स्रोत व्यक्ति आधारित महिलाओं को वार्ड में स्व सहायता समूह गठन, रोजगार प्रशिक्षण, महिला स्व सहायता समूह फेडरेशन व शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में नगर पालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत प्रेमनगर, विश्रामपुर, जरही, भटगांव एवं प्रतापपुर की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वत व्यक्ति को सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवेश गोयल के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा कि समूह की आय उनके स्वप्रेरणा से बढ़ेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए आय के विभिन्न स्रोतों के लिए प्रयास करने होंगे।
इस दौरान सीआरपी महिलाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण और इस पर आधारित जानकारी प्रशिक्षक संत कुमार महतो एवं सिटी मिशन प्रबंधक सुश्री आभा विपिन कुजुर के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम राजूराम, रमेश सिंह एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!