अम्बिकापुर: जिले में शत् प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को डाईट अम्बिकापुर में मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की सहभागिता पर सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के युवा छात्र-छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ परिवार व समाज के सभी मतदाताओं को मतदान करने, नये मतदाताओं को नाम जुड़वाने, मतदाता सूची के त्रुटि में सुधार के बारे में बताया गया। युवा मतदाताओं द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान प्राचार्य शशि सिंह ने उपस्थित सभी युवा मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया। सेमीनार में वोटर हेल्पलाईन एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिसमें फार्म 06, 07.08 के बारे में बताया गया। साथ ही आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 19 एवं 20 अगस्त के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताएं, जिससे लोग मतदान केन्द्र में जाकर अपना नाम जुड़वा सकें।


इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक यू.एस. मिश्र, नोडल आफिसर ओंकार नाथ तिवारी, केसी गुप्ता, एसपी पैकरा, मीना शुक्ला, पुष्पा सिंह, विशालाक्षी मिश्रा, अंजू पाण्डेय, रचना सिंह, अर्चना सिंह, अशोक पाण्डेय, गीता अग्रहरि, कैम्पस एम्बेसडर मोती लाल पैकरा एवं डिकेश राजवाडे़ सहित संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!