कोरबा। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क हादसे का शिकार हो गए। महाकुंभ मेला से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। गाड़ी में पूर्व विधायक सहित चार लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में इलाज जारी है।

यह हादसा मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पूर्व विधायक सहित चार लोग सवार होकर महाकुंभ मेले से लौट रहे थे। देर रात 3 बजे के आसपास मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जो उतरी। हादसे में पूर्व विधायक सहित चारों लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आनन फानन में विधायक सहित सभी घायलों को तत्काल कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं विधायक बोधराम कंवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं और उन्होंने सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!