बलरामपुर: बलरामपुर जिले  के थाना कुसमी क्षेत्र के कतारी कोना जंगल में मिली अज्ञात लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

दरअसल वर्ष 2023 में 13 नवंबर को थाना कुसमी क्षेत्र के कतारी कोना जंगल में एक युवती की क्षत-विक्षत लाश नाले के पास मिली थी। जांच में पता चला कि मृतका दिव्या उर्फ तोली (18 वर्ष) 6 नवंबर 2023को उमको मेला देखने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जब पुलिस को जंगल में लाश मिली, तो शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने  302 के तहत अपराध क दर्ज कर जांच शुरू की। 

बलरामपुर-रामानुजगंज के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर  ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने जब नए सिरे से जांच की, तो मृतका के गांव के रविशंकर उर्फ भगत पैकरा (34 वर्ष) पर संदेह हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतका के साथ कई वर्षों से अवैध संबंध था । घटना वाले दिन जब दिव्या मेला देखकर घर लौट रही थी, तो आरोपी उसे ऑटो में बिठाकर जंगल ले गया। वहां उसने दिव्या के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब दिव्या ने विरोध किया और लोक-लाज के डर से उसे धमकाने लगी, तो आरोपी ने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।  पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटो को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!