जिस जमीन पर धान होना बताया वह निकला हरे – भरे पेड़ का जंगल
अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी: भाजपा के नए मंडल अध्यक्ष चांदो द्वारा अवैध पंजीयन कराकर चांदो धान समिति में अवैध धान की खरीदी कर लंबे समय से खपत किये जाने का प्रयास अब नाकाम हो गया हैं. एक शिकायत के बाद चांदो तहसीलदार ने लिखित शिकायत पर एक्शन लेते हुवें ग्रामीणों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 1 जनवरी 2025 का दो टोकन निरस्त कर दिया।
उल्लेखनीय हैं की बलरामपुर जिला अंतर्गत विकास खंड कुसमी के चांदो में स्थित कंदरी मंदिर के पूर्व पुजारी गणेश प्रसाद शुक्ला जिनके पिता भुनेश्वर शुक्ला व कलावती पति गणेश प्रसाद शुक्ला जो चांदो भाजपा मंडल अध्यक्ष के माता और पिता है। 31 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत कंदरी निवासी मुजफ्फर खान ने लिखित शिकायत देकर चांदो तहसीलदार दानिश परवेज को अवगत कराया की कंदरी निवासी शिव शंकर शुक्ला, माता कलावती पति गणेश शुक्ला के द्वारा फर्जी तरीके से तीन प्लाट का रजिस्ट्री करा लिया गया जबकि मै एक प्लाट बेचा था। उक्त विवादित भूमि पर मैं काबिज हूं। कलावती के द्वारा कोई खेती नहीं किया जा रहा है। परंतु विभाग को गलत जानकारी देकर 1.5 हेक्टेयर में धान बेचने के लिए गिरदावली करा कर धान पंजीयन कर लिया गया. तथा जालसाजी करने का प्रयास किया जा रहा है। कलावती को धान बेचने से तत्काल रोका जाए यह मामला रामानुजगंज न्यायालय में विचाराधीन है पुनः दूसरा शिकायत 1 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत गौतमपुर सोनवर्षा निवासी लवंग केरकेट्टा पिता चौठा एवं स्वारथ केरकेट्टा जाति उरांव द्वारा लिखित शिकायत चांदो तहसीलदार दानिश परवेज को बताया कि कंदरी निवासी गणेश शुक्ला ग्राम सोनवर्षा ग्राम पंचायत गौतमपुर में गणेश प्रसाद के नाम पर खसरा नंबर 240/15 पर 2.0230 हेक्टेयर दर्ज है. जिस जमीन पर किसी प्रकार खेती भूमि स्थल जाने के बाद नहीं किया जाना पाया गया बल्कि उसके जमीन में वर्षों आज भी हरे – भरे पेड़ लगे हुए हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया हैं कि गणेश शुक्ला पिता भुनेश्वर शुक्ला ग्राम पंचायत कंदरी का निवासी है जिनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारे पूर्वजों के काबिज की भूमि को अपने नाम कर लिया है। जिस भूमि पर कभी भी गणेश शुक्ला काबीज नहीं है। मिली भगत कर इस जमीन का रकबा दिखाकर गिरदावली कराकर धान बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको धान बेचने से तत्काल रोका जाए।
शिकायत पर चांदो तहसीलदार ने दो टोकन निरस्त कि कार्यवाही की…
जानकारी सामने आ रही हैं कि नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला के द्वारा सहकारी समिति में बिचौलियों का काम लंबे समय से करते आ रहा है. फर्जी तरीके से राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर सरकारी जमीन अपने नाम कराने के आरोप सामने आए हैं. इसके एवज में लगातार शासन को चूना लगाकर शासकीय राशियों को हड़पने का मामला सामने आ चूका है। आरोप हैं कि लंबे समय से फर्जी रकबा बनवाकर विभाग को गलत जानकारी देकर गुमराह कर गिरदावली करा कर सैकड़ो बोरी धान सहकारी समिति में खपाने का काम किया जाता रहा है। हालांकि शिकायत पर चांदो तहसीलदार ने दो टोकन करीब 126 क्विंटल धान का निरस्त का कार्यवाही किया हैं।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरकार को चुना लगाने में मस्त, क्या आम लोगों कि तरह शख्ती से होगी कार्यवाही…
मामला सामने आने के बाद किसानों का कहना है कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष ही अगर फर्जी कामों में संलिप्त हैं तो फिर किसानों का हित व सम्मान कैसे होगा। एक और जहां सरकार किसानों का सम्मान कर रही है वही मंडल अध्यक्ष खुद अपनी ही सरकार को चूना लगाने में मस्त है। सवाल यह भी उठने लगे हैं कि जिस तरह आम लोगों पर शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जाता रहा है. क्या वैसा हीं कार्यवाही भाजपा मण्डल अध्यक्ष के पद पर काबिज ऊंची पहुँच रखने वालो पर कार्यवाही कि जाएगी ? साथ हीं भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला के पास बिना खेती किए सैकड़ो क्विंटल धान कहां से आ गया यह भी विचारधीन सवाल हैं।
उक्त मामले में चांदो तहसीलदार दानिश परवेज ने कहा अलग-अलग तारीख में दो शिकायत हमारे पास आया था जिस पर मैं संज्ञान लेते हुए दो टोकन को निरस्त कराया है।