
एमसीबी: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत भरतपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नियुक्त आवास मित्रों की लापरवाही सामने आई है। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन आवास मित्रों को आबंटित ग्राम पंचायतों में कार्य में लापरवाही बरतने, प्रगति शून्य रहने, बैठकों में अनुपस्थित रहने और क्षेत्रीय दौरा नहीं करने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार भरतपुर जनपद पंचायत के तहत कार्यरत आवास मित्र सौरभ यादव, गणेश तिवारी, रवि प्रकाश, आकाश जायसवाल और रामप्रवेश की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनके खिलाफ आरोप था कि ये अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित दायित्वों का पालन नहीं कर रहे थे, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति प्रभावित हो रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी के द्वारा लापरवाही की जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर यह निर्णय लिया गया है, जिससे आवास योजना के कार्यों में गति लाई जा सके और पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास मुहैया कराया जा सके। इस निर्णय के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों में नए आवास मित्रों की नियुक्ति की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं, जिससे योजना को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।