रायपाल सुश्री उईके को मनोहर गौशाला के संचालकों ने गौ सेवा रत्न अलंकरण से किया सम्मानित

राजनांदगांव: प्रदेश की रायपाल अनुसुईया उईके ने आज खैरागढ़ के मनोहर गौशाला पहुंचकर यहां कामधेनु माता मंदिर में पूजा अर्चना की। रायपाल सुश्री उईके ने यहां गौ माता की पूजा कर मंगल कामना की। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालकों ने रायपाल सुश्री उइके को गौ सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया।

इस अवसर पर रायपाल सुश्री उईके ने कहा कि गौमाता अपने आप में साक्षात भगवान का अवतार है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां कामधेनु माता मंदिर दर्शन करने का अवसर मिला। मुझे गाय के प्रति लगाव एवं प्रेम है और मैं अपने घर में चार-पांच गाय का पालन कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गौ माता के पुण्य प्रताप का लाभ जिंदगी में मिला है। जिसके प्रतिफल से मैं आज लाखों-करोड़ों लोगों की सेवा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य काम नहीं हो सकता। गौ माता की कृपा से आज मैं लोगों की सेवा कर पा रही हूं। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालक श्री पदम डाकलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!