अंबिकापुर: केबीसी में बड़ी रकम जीतने का झांसा दे पाकिस्तानी ठगों ने महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवेचना कर पाकिस्तानी ठगों के साथ ठगी में शामिल रहने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन है। जो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के द्वारा ठगी को अंजाम देने के बाद ठगी की रकम को फर्जी खाते खुलवा उसमे मंगवाते थे और उसे निकाल कर पाकिस्तान ट्रांसफर करते थे। साथ ही उनके कहने पर क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश करते थे। पुलिस मामले में टेरर फंडिंग व मनी लांड्रिंग की भी जांच कर रही है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

23 मार्च को सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिचिरिमा निवासी महिला सेववती पैकरा ने माढ़ नदी की पुलिया से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। जांच में मृतका के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन करने व केबीसी के माध्यम से 25 लाख रुपए इनाम जीतने का लालच देकर झांसा देने की जानकारी प्राप्त हुई। मृतिका सेववती पैकरा से जीएसटी राशि व फार्म राशि के नाम से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी। ठगी का अहसास होने पर देववती पैकरा ने दुखी होकर माढ़ नदी पुलिया से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग जांच कर धारा 420 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

विवेचना व आरोपियों की पता तलाश के लिए एसपी भावना गुप्ता ने आईजी राम गोपाल गर्ग से मार्गदर्शन लेकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम बनाई थी। टीम में 2 आईपीएस अफसरों को भी शामिल किया गया था। जिसमें कि सीएसपी स्मृतिक राजनाल व प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन शामिल थे। विवेचना के दौरान पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों से मृतिका की बातचीत की डिटेल निकाली। आरोपी मृतिका को व्हाट्सएप पर कॉल करते थे। जिस पर जांच टीम ने संबंधित मोबाइल नंबर का आईपी एड्रेस खंगाला। जो पाकिस्तान का मिला। जिसके बाद पुलिस ने ठगी की रकम जिन खातों में ट्रांजैक्शन होकर भेजी गई है, उन खातों की डिटेल व केवाईसी निकाली गई। पुलिस को पता चला कि अधिकांश खाते बिहार के पूर्णिया, कटिहार, आरा का है। इन्हीं खातों में ठगी की अधिकांश रकम भेजी गई है। एवं इन खातों से अंतिम आहरण भी पूर्णिया बिहार एवं उसी के आसपास के अन्य जगहों से हुआ है। तब पुलिस टीम ने इन खाताधारकों के केवाईसी डिटेल्स व खाता खोलने के समय दी गई रजिस्टर मोबाइल नंबर निकाली।

पुलिस ने उन खातों को चिन्हित किया जिसमें कई बार ट्रांजैक्शन हुआ है व जहां से कई बार रकम निकाली गई हैं। जिसके बाद उसके केवाईसी व खाता चालू करवाते समय दिए गए नंबर की जांच कर पुलिस टीम ने बिहार के पूर्णिया,कटिहार, आरा व पश्चिमी चंपारण जिले में पहुंचकर संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने घटना में शामिल होना व ठगी करते हुए आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया। साथ ही न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेजा गया है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, अलोक गुप्ता, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, कुंदन सिंह, राहुल सिंह, रमेश प्रसाद, सुयश पैकरा, विकाश मिश्रा शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!