बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। इस शिविर के अंतिम दिन में प्रातः स्वयं सेवकों द्वारा नियमित व्यायाम, नशामुक्ति हेतु प्रभात फेरी एवं लक्ष्य गीत का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा तथा विशेष अतिथि के रूप में  रूपेश कुमार पैकरा अभियंता क्रेडा विभाग एवं  प्रहलाद सोनी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वयं सेवकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदन का गायन किया गया। तत्पश्चात्
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी  उमा शंकर यादव ने सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें कृषि विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु जैविक खाद निर्माण और कृषि उपकरणों में मिलने वाली सब्सिडी के विषय में सरल शब्दों में विस्तार से बताया गया तथा अग्रणी बैंक जिला मैनेजर द्वारा वित्तीय साक्षरता के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई जिसमें खातों के प्रकार, विद्यार्थियों हेतु शिक्षा लोन, विद्या लक्ष्मी पोर्टल, स्वरोजगार और स्टार्टअप हेतु लोन इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ शिविर में नियमित व्यायाम, योग, लक्ष्य गीत, जन जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, बौद्धिक परिचर्चा, परियोजना कार्य, शिक्षा मित्र, पठन-पाठन देशी खेलों का आयोजन किया गया।  रूपेश कुमार पैकरा, अभियंता क्रेडा ने सौर सुजला योजना के सौर पम्पों के लाभ को बताकर विभिन्न वर्गों के किसानों को मिलने वाले सब्सिडी की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली बिल के विभिन्न प्रावधान बताते हुए केन्द्र एवं राज्य शासन का अंशदान की जानकारी दी। शिविर में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

प्राचार्य डॉ.एस.पी. मिश्रा ने अपने उद्धोधन में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज सेवा द्वारा राष्ट्र सेवा को बताया। शिविर में विविध गतिविधियों में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होने की बात कही। शिविर के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए आयोजित हुये देशी खेल कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, पिट्ठुल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों द्वारा शिविर में सक्रीय योगदान देने वाले स्वयं सेवकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!