बलरामपुर: भारत स्काउट गाइड रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं संसदीय सचिव व राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श आर.एल. पटेल के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड जिला संघ बलरामपुर का बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रशिक्षण केन्द्र भेलवाडीह में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं जिला मुख्य आयुक्त विकास कुमार उपस्थित रहे। जिला मुख्य आयुक्त विकास कुमार अम्बष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा की इस प्रशिक्षण शिविर में आपको स्काउट गाइड के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रशिक्षण के रूप में दी जाएगी। जिसे आपको पूरी गंभीरता से लेते इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर बच्चों तक पहुंचाएं। इसके साथ ही राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने परीक्षार्थियों को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा उन्होंने स्काउट प्रशिक्षण की पद्धति एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय संचालित होगी। प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखण्डों से 70 स्काउटर एवं गाइडर शामिल हुए।

इस अवसर पर आर.डी. पटेल, बेलभद्र देवांगन, अरूण कुमार पटेल, अनिता एक्का,सोनिया ओयमा सहित अन्य स्काउट एवं गाइड के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!