पटना: पटना में एक ट्रक ने ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार की राजधानी पटना से 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग पर नूर बाजार के नजदीक ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9:30 के करीब एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो तुरंत ही पलट गया। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक भी ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।ऑटो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे, जो मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतनी दर्दनाक था कि ऑटो में दबकर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रक और ऑटो के भीषण भिड़त के बाद पूरे इलाके में हर हड़कंप मच गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!