अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां सात वर्षीय मासूम बालिका 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से बच्ची को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।

कैसे हुआ हादसा?

ग्राम रघुनाथपुर, थाना प्रेमनगर की साढ़े सात साल की नव्या साहू पिता मिथलेश साहू अपने माता संतोषी साहू और गांव के रिश्तेदारों के साथ गुरुवार सुबह 10 बजे रामगढ़ पहाड़ी स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी।राम मंदिर दर्शन के बाद परिवार जानकी तालाब के पास पहुंचा और चंदन कुंड से वापस लौट रहा था, तभी अचानक बंदरों के हमले से डरी हुई नव्या का पैर फिसल गया और वह लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।बच्ची के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। जिससे पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शाम पांच बजे के करीब बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।गंभीर हादसे के बावजूद नव्या की जान बच गई, हालांकि उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसे तत्काल उदयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद बच्ची डरी-सहमी हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और रेंजर कमलेश राय मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!