अंबिकापुर/लखनपुर: नशामुक्ति के लिए सायकल यात्रा पर निकले ब्रजराज रजक का शबरी संस्था ने स्वागत एवं सहायता किया ब्रजराज रजक बिरकोना बिलासपुर के निवासी हैं समाज में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए स्वयं से यह अभियान लगभग 3 सालों से चला रहे है जिसके अंतर्गत गांव गांव स्कूलों में जाकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं वर्तमान में नशा मुक्ति संदेश को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सायकल यात्रा कर रहे हैं अभी यह यात्रा का लगभग 15 दिन हो चुका है और इस दौरान बिलासपुर पेंड्रा मरवाही कोतमा अनूपपुर होते हुए मनेंद्रगढ़ कोरिया सूरजपुर होते हुए सरगुजा जिला में पहुंची है अभी लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है और यह यात्रा लगभग 3 से 4 माह तक चलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला भ्रमण करेंगा।
इस दौरान ब्रजराज रजक ने बताया कि मैं विशेष रूप से युवा वर्ग को जागरूक कर रहा हू जो नशा की गिरफ्त में नहीं आये हैं उन्हें रोकना है इसलिए मैं ज्यादा स्कूल एंव कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक कर रहा हूं कि वे आगे भविष्य में नशा ना करें और एक अच्छे इंसान बनकर देश समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं आज हमारे समाज में ऐसे कई घटना देखने को मिल रही हैं जो चिंतनीय है, गंभीरता का विषय है और मैं इसे कोरोना महामारी से भी खतरनाक मानता हूं क्योंकि कोरोना मे व्यक्ति एक बार मर के चला जाता है लेकिन शराब से व्यक्ति रोज मरता है ऐसे कई घटना हमारे समाज में देखने को मिल रही रही हैं ।कई अपराध दुर्घटना लड़ाई झगड़ा स्वास्थ्य शिक्षा में प्रभाव आधा से ज्यादा कारण शराब बन गया है और जो इस अवस्था में चला जाता है उसे वापस लाना बहुत मुश्किल है क्योंकि नशा का कोई दवाई नहीं आता है इच्छाशक्ति इसका मूल दवाई है इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरे जो युवा भाई वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं वह आगे चलकर भविष्य में नशा ना करें और इस यात्रा के लिए मैं अपने पूरे परिवार को छोड़कर बिना किसी स्वार्थ के निकला हूं हर हाल में मुझे नशाखोरी की चैन को तोड़ना है जो आप सभी का सहयोग से होगा। इस सायकल यात्रा कि जानकारी जब जिला प्रशासन सरगुजा को मिली तो जिला कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डी के राय के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा ब्रजराज रजक का स्वागत समाज कल्याण विभाग सरगुजा के आफिस में किया गया और सहायता राशि भी प्रदान किया गया जिससे कि उनकी सायकल यात्रा सुगमता पूर्वक आगे जा सके। ब्रजराज रजक ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान लगातार 29 वर्षों से चलाया जा रहा है।और सरगुजा जिला में जिला प्रशासन के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र भी चलाया जा रहा है। जिससे निश्चित हि नशा से लोग बच रहे हैं। मैं स्वयं हि अगले बार अलग से आकर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान के कार्यो को देखूंगा ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता अमित मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस के बाद यह यात्रा बलरामपुर रामानुजगंज जिला होते हूं जशपुर जिला से होकर रायगढ़ जायेगी। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ वासियों से अपिल किया है कि जहां जहां यात्रा जा रही है सभी लोग इस यात्री का स्वागत और सहायता करें जिससे नशामुक्ति अभियान को मदत मिल सके और छत्तीसगढ़ में नशा मुक्त हो सके।