अंबिकापुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तथा कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार के निर्देश पर विगत 27 मई को जिले के दूरस्थ ग्राम कदमहुवा (बांसाझाल) में जनससमया निवारण शिविर आयोजित किया गया था। उक्त शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा छात्रा ऊनिता, सुनिता पिता भोला राम तथा कल्पु कक्षा 8 वीं पास एवं कु० सुनिता पिता सुखन राम कक्षा 7 वी पास, शाला त्यागी के रूप में चिन्हांकित किए गए जिन्होंने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जताई थी। ऊनिता एवं सुनिता के पिता की मृत्यु हो चुकी है। शिविर में ही तत्काल उनके माता से एवं कु० सुनिता व कल्प के अभिभावक से सहमति लेकर इन शाला त्यागी विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा हेतु पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय घंघरी (अम्बिकापुर) में प्रवेश की अनुमति दी गई। आगामी सत्र 2023-24 जो 16 जून 2023 से प्रारंभ होगी, इन विद्यार्थियों को पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। इन्हें निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।