आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के कपाटबहरी में स्थित गांव के सरना मंदिर में पेशाब करने का मामला सामने आया है
बताया जा रहा है कि खुद कपाटबहरी गांव के कोटवार बलकू के यहां पिछले तीन दिनों से चंगाई और प्रार्थना सभा का आयोजन टेंट पंडाल लगा कर किया जा रहा है जहा सैकड़ों की संख्या में दिल्ली मुंबई से लेकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से सभा में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा है जो जानबूझकर सरना मंदिर में जाकर पेसाब कर दिया गया है ।

जिससे गांव के महिला पुरुषों ने देखकर गांव के बैगा को बताया गया ,जब बैगा मांगे राम, मंगलसाय,अघनु राम ने कोटवार को बुलाकर सभा का चंगाई सभा के आयोजनकरता जगदीश और रवि को बुलाया गया और उनके समक्ष ईसाइयों द्वारा को गई शर्मनाक हरकत को बताया गया तो भूल हो गया कह कर माफी मांगे लेकिन बैगाओ ने गांव की सुरक्षा की दृष्टि से सरना मंदिर में पूजा पाठ करने की बात रखी गई तो जगदीश और रवि द्वारा सभा को समाप्त होने के बात कही गई जिससे नाराज बैगाओं ने ग्रामीणों से मिलकर इस शर्मनाक बात की जानकारी अधिकारियों को दी गई है।

चंगाई और प्रार्थना सभा का नही आदेश

ईसाइयों द्वारा चंगाई और प्रार्थना सभा का आयोजन करने के अनुमति नहीं ली गई है जहा सैकड़ों ईसाईयो द्वारा एकत्र होकर पिछले तीन दिनों से सभा में जुटे हुए है और संस्था का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है कोरोना के मद्देनजर भी आयोजन में लापरवाही बरती जा रही है हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सरना मंदिर में पेशाब कर लोगों को आहत किया जा रहा है


इस संबंध में सीतापुर एसडीओपी धूर्वेश जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण धैर्य बनाए रखें मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!