संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग…

राजनांदगांव: मुढ़ीपार पत्थर खदान के लीज आबंटन मामले को लेकर शिवसेना ने विरोध दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर सोमवार को शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और लीज आबंटन में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिवसेना जिला अध्यक्ष कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा,वि.स. अध्यक्ष आकाश सोनी, शहर पदाधिकारी किशोर देवांगन और ललित सेन ने संयुक्त रूप से बताया कि मुढ़ीपार स्थित पत्थर खदान को प्रशासन द्वारा मछली पालन के लिए मछुवा समूह को 10 वर्षो के लिए लीज पर दिया गया है, जो वर्ष 2029 तक बरकरार रहेगा। अभी लीज समाप्त होने में लंबी अवधि बाकी है, इसके बावजूद उसी खदान को पत्थर खनन के लिए किसी दूसरे को लीज पर दे दिया गया है। वर्तमान में लीज धारक द्वारा खदान से पानी निकलवाया जा रहा है। जिससे मछुवा समूह को भारी नुकसान होगा और गर्मी के दिनों में क्षेत्र का जल स्तर भी कम होगा। एक ही समय में दो बार लीज देने के मामले की जांच होनी चाहिए और संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मसले को लेकर शिवसेना के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित कराया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!