बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर शिवसेना नेता सुधीर सुरी की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
पंजाब के अमृतसर में मंदिर के बाहर कूड़ा में भगवान की मूर्तियों को फेंकने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे शिवसेना नेता सुधीर सुरी पर खालिस्तानी समर्थक युवक द्वारा अचानक गोली चलाकर हत्या कर दी गई थी। जिस स्थान पर घटना घटित हुई वहां पर लगभग 50 पुलिसकर्मी की उपस्थिति थी। किंतु उसके बाद भी खालिस्तानी समर्थक ने शिवसेना नेता को गोली मारकर हत्या कर दिया और 50 पुलिस के जवान मूकदर्शक की भांति हाथ पर हाथ बांधकर खड़े रहे। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा सुधीर सूरी को वॉय श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा संभाग प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री, प्रभु दास मानिकपुरी, विकास कुमार यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!