राजनांदगाँव: जिला कार्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम राजा भानपुरी में संचालित पत्थर खदान जो कि बहुत लंबे समय से विवादों में रही है। हाल ही में 4 जनवरी को शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम लाल जांगड़े जी के राजनांदगाँव दौरे के समय ग्रामीणों ने उनको प्रदेश प्रमुख शिवसेना के नाम ज्ञापन सौंपा था जिसमे भानपुरी में संचालित खदान संचालन को बंद करवाने की गुहार लगाई थी। शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार आज शिवसेना के पदाधिकारियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर ध्यान आकर्षित कराया और मांग की है कि खदान का गहरीकरण ज्यादा होने के कारण रिसाव होकर पानी खदान में भर जाता है जिसे खदान संचालक द्वारा बाहर फेंक दिया जाता है। जिससे बस्ती का भू जलस्तर कम हो जाता है। ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में बून्द-बून्द पानी के लिए तरसना पड़ जाता है। और बीते दिनों इस खदान में भारी विस्फोट के कारण कई मकानों की दीवारों में दरारें भी आ गयी थी। तब भी ग्रामीणों ने खदान संचालन का कड़ा विरोध किया था। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना के प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश सचिव कमल सोनी, जिला अध्यक्ष आकाश सोनी, जिला महासचिव विक्की सेन, मुकेश साहू, मनीष तिवारी, ऋषि साहू, तीजु राम साहू, कुंटक निर्मलकर सहित शिवसैनिकों ने जल्द से जल्द खदान संचालन की उचित जांच एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।