चंचल सिंह

सूरजपुर/ भटगांव: सूरजपुर जिले के जरही में राम नवमी के अवसर पर  श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पहले शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान जी के ध्वज की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इस झांकी में स्थानीय बच्चों को भगवान के रूप में सजाया गया था, जिससे पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बन गया। 


शोभायात्रा शिव मंदिर से निकलकर न्यू शक्तिनगर, हनुमान मंदिर रोड, डीएवी कॉलोनी, ऊर्जा नगर होते हुए मुख्य बाजार रोड और जरही चौक पर संपन्न हुई। पूरे नगर में “जय श्रीराम” के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। 

उत्तर प्रदेश से आई शिव तांडव और राधा-कृष्ण झांकी ने मोहा मन

इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से आई शिव तांडव और राधा-कृष्ण की झांकी रही, जिसने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। यह पहली बार था जब इतनी भव्य झांकी शोभायात्रा में शामिल की गई, जिससे लोगों की भारी भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी। शोभायात्रा संपन्न होने के बाद जरही मुख्य चौक पर उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों ने शिव तांडव और राधा-कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। 


महिलाओं की विशेष भागीदारी, शोभायात्रा में जमकर किया नृत्य

इस बार की शोभायात्रा में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। वे पूरी यात्रा के दौरान भक्ति गीतों पर झूमती और थिरकती नजर आईं, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और बढ़ गई। 

शिव मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया

शिव मंदिर में संतोष गुप्ता और लालू गुप्ता द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने इस प्रसाद का आनंद लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए नगर में जगह-जगह  ठंडा पानी और शरबत की व्यवस्था की गई

इस शोभायात्रा के दौरान स्वागत में जगह जगह ठंठा पानी और शरबत की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा किया गया था । वार्ड 5 की पार्षद करीना राजवाड़े ने डॉ कमलेश सोनी के घर के पास शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को ठंडा पानी और शरबत पिलाती नजर आई ।

हिंदुत्व के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करें कार्य- पूरन राजवाड़े

शोभायात्रा के समापन पर नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े ने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, हिंदुत्व के कार्यों के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए, ताकि हिंदू समाज की एकता और मजबूती प्रदर्शित हो। 

शोभायात्रा में युवाओं ने निभाई अहम भूमिका

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में नगर के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने दो सप्ताह से अधिक समय तक मेहनत कर झांकी और शोभायात्रा को भव्य रूप दिया। आयोजन की सफलता में ओपी सिंह, विवेक सिंह, सूरज सिंह, प्रकाश गुप्ता, अंकित सिंह, रविकांत सिंह, गोलू तिवारी का विशेष योगदान रहा। श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष विकेश जायसवाल और कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता थे। 

यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

इस धार्मिक आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा, विश्रामपुर से मनोज पांडेय, लाल साय सिंह पावले, विकेश जायसवाल,अशोक गुप्ता, शरद चंद द्विवेदी,बिट्टू सिंह राजपूत,गुड्डू सिंह,सूरज सिंह,ओपी सिंह,रूप चंद देवांगन, देवपाल पैकरा,, इंद्रजीत देवांगन, सुखसागर राजवाड़े, मुकेश सिंह,  सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!