अंबिकापुर/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के शुभम अग्रवाल, जो कुंडला सिटी, अंबिकापुर के निवासी हैं, ने  SSC CGL 2024  में अखिल भारतीय प्रथम रैंक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ से कोई अभ्यर्थी SSC CGL में टॉप कर पाया है। शुभम को विदेश मंत्रालय में नियुक्ति मिलेगी, जिससे उनके परिवार और पूरे अंबिकापुर शहर में जश्न का माहौल है। 

परिवार और शहर में जश्न का माहौल

SSC CGL 2024 का रिजल्ट आते ही शुभम के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों ने जमकर जश्न मनाया। उनके पिता मुकेश अग्रवाल जो एक व्यवसायी हैं, ने बेटे की इस सफलता को अपनी सबसे बड़ी खुशी बताया। घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, और पूरे मोहल्ले में उत्साह का माहौल बन गया।  इस साल SSC CGL परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें से 18,000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। लेकिन पूरे भारत में टॉप करना शुभम के लिए बेहद खास उपलब्धि है।

शुभम की शुरुआती शिक्षा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर में हुई। उन्होंने कक्षा 9 और 10 सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल से की, जबकि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भैयाथान के सरकारी स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होंने NIT रायपुर से स्नातक किया।  शुभम ने पहले UPSC परीक्षा में भी तीन बार प्रारंभिक परीक्षा पास की थी, लेकिन SSC CGL 2024 में यह उनकी पहली कोशिश थी, जिसमें उन्होंने सीधा टॉप रैंक हासिल किया। 

शुभम अब विदेश मंत्रालय ज्वाइन करेंगे। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ से कोई प्रथम आया हो। कई वर्षों के कठिन परिश्रम के पश्चात यह मुकाम मिलने पर परिवार के सदस्यों ने पटाके फोड़ कर खुशियाँ मनाई। शुभम ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, भाई, धर्मपत्नी के साथ साथ अपने गुरुजनो को श्रेय दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!