बलरामपुर: महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस के अवसर पर आज 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा तथा अधिकारी कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर तथा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। तत्पश्चात अधिकारी-कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।