रायपुर: 7 जुलाई को प्रदेश पंचायत सचिव संघ का सम्मान समारोह बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में रखा गया है इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  विष्णु देव साय मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,अरुण साव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रहेंगे। डॉ रमनसिंह विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं विजय बघे सांसद भी शिरकत करेंगे।

पूर्व संगठन मंत्री सोमारसाय तिर्की, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनगर कासीम अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर प्रदिप सिंह, सियाराम राजवाड़े, गौतम प्रधान, राजकुमार सिदार, शान्ता प्रसाद राजवाडे, शिवेन्द्र जायसवाल ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष 7 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला ,ब्लाक मुख्यालय में सचिवो द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष 7 जुलाई को सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय भव्य सम्मान समारोह बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में रखा गया है ।सचिव दिवस पर सचिव संघ द्वारा जनहित कार्य किया जाता है लेकिन इस बार संयुक्त रूप से पूरे 10485 सचिव भव्य सम्मान समारोह इंडोर स्टेडियम रायपुर में सम्मिलित हो रहे हैं। सचिवों द्वारा जितना कार्य सेवा भावना के साथ किया जाता है, उसके बदले शासन से सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती, जिसके वे वास्तव में हकदार है। पंचायत सचिव का एक सूत्री लंबित मांग दो वर्ष परीविक्षाअवधि पश्चात शासकीयकरण है।

सर्वप्रथम 07 जुलाई 2007 को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  प्रदेश पंचायत सचिव संगठन का सम्मेलन जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर पंचायत कर्मी से ग्राम पंचायत सचिव ,वेतनमान ,पे ग्रेड का निर्धारण हेतु घोषणा किया गया । इससे पहले पंचायत कर्मी हुआ करते थे। तब से लेकर आज तक पंचायत सचिव प्रतिवर्ष 7जुलाई को सचिव दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!