बलरामपुर।जिले के अंचलों में धूमधाम से मनाई गई होली बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो मोड में भाजपा के युवा नेता धीरज सिंहदेव ने होली के पावन पर्व पर ग्रामवासियों के साथ ढोल नगाड़ों के थाप पर फाग गीतों के साथ थिरकते नजर आए। इस मौके पर श्री सिंहदेव ने लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरण किया।

जिले के रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर, चांदो क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों पर डीजे लगाकर लोग नाचते गाते रहे। होलिका दहन के बाद श्री सिंहदेव ने लोगों के कुशल छेम का आशीर्वाद लेने के बाद होली पर रंग गुलाल लगाना शुरू कर दिया जो मंगलवार की शाम तक जारी रहा। मंगलवार को स्थानीय पुलिस कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने होली त्यौहार मनाया जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। जिले के गांव में अपनी परंपरा एवं मान्यताओं के साथ होली मनाया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धीरज सिंह देव ने चांदो रोड स्थित अपने कार्यालय में ग्रामवासियों के साथ ढोल-नागाड़ो की थाप पर जमकर थिरके। जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में होली में दिनभर लोग ढोल नगाड़ा एवं डीजे की धुन पर फाग गीत का मजा लेते रहे। डंडा नाचने वाले लोग मांदर और फाग गीतों की थाप में टोलिया बनाकर नाचते रहे। जिले के गांव में अपनी परंपरा एवं मान्यताओं के साथ होली मनाया गया, किंतु इस बार चांदो रोड स्थित अपने कार्यालय में धीरज सिंह देव ने प्रति वर्ष अनुसार होली के पावन मौके पर विशेष आयोजन किया। श्री सिंहदेव इस बार नगाड़ो की थाप पर ग्रामवासियों के साथ फाग गीतों की धुन पर छिड़कते नजर आए। उन्होंने इस पावन मौके पर ग्रामवासियों को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान का वितरण भी किया। त्यौहार का मजा बच्चों ने खूब उठाया और खूब होली खेलते रहे। इस त्यौहार के दौरान शहर में कई स्थानों पर ढोल नगाड़ा बजाने वालों की धूम रही। चौक चौराहों पर डीजे लगाकर लोग नाचते गाते रहे। होलिका दहन के बाद लोगों के कुशल क्षेम का आशीर्वाद लेने के बाद से होली पर रंग गुलाल लगाया जाना शुरू किया गया मंगलवार की शाम तक जारी रहा। मंगलवार को स्थानीय पुलिस कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने होली त्यौहार मनाया, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। डंडा नाचने वाले लोग मांदर और झांझ की थाप में टोलिया बनाकर नाचते गाते रहे। होलिका दहन के दूसरे दिन लोग गुलाल से सूखी होली खेली और गांव वाले एक जगह इकट्ठा होकर डंडा नाच एवं फाग गीतों का आनंद लिया। जिले में शहर के अलावे गांव में उत्साहपूर्वक त्यौहार मनाया गया वहीं टोलियों में घूमते लोग रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। गांव में सुबह रंग गुलाल लगाकर शाम होते ही लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर होली मिलन कर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!