अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने चलाने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार  किया है ।आरोपियों के कब्जे से 04 नग दोपहिया वाहन एवं 02 नग चारपहिया वाहन जब्त किया गया वाहन चलाने के मामले मे 06 वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई है।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा शराब भट्टी रोड़ सुभाषनगर के पास शराब पीकर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच की जा रही थी, जांच दौरान स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक सीजी/15/डीएम /8100 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम अभिषेक मिश्रा उम्र साकिन प्रकाश राजवाड़े उम्र 35 वर्ष निवासी गाँधी चौक गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया। वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

दूसरे प्रकरण मे बुलेरो वाहन क्रमांक सीजी/15/सीपी /8469 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम सुकेश मिंज उम्र 28 वर्ष निवासी रामनगर माणी थाना कुसमी बलरामपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

तीसरे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/ईए /4868 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम अजय मण्डल उम्र 24 वर्ष साकिन संतोषीनगर बरदर जिला बलरामपुर हाल मुकाम बिशुननगर सकालो गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

चौथे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/10/ई/7456 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम प्रेमशाय उम्र 23 वर्ष साकिन भगवानपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

पाचवे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/सीबी/2996 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम शिखर यादव उम्र 24 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

छठवे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/डीटी /1857 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम पटेल सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन टांगपारा अजबनगर जिला सूरजपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।पुलिस टीम द्वारा कुल 06 मामलो मे 02 नग चारपहिया वाहन एवं 04 नग दोपहिया वाहन कुल 06 वाहन चालकों के कब्जे से जब्त किया गया हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!