बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में आईडी डब्ल्यू कंपनी के कर्मचारी से सामग्री लूट करने वाले पांच नाबालिग सहित छह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अमर रवि थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि राजपुर रेगुलर एम्पाटॉय आईडी डब्ल्यू कंपनी में काम करता है।23 अक्टूबर को सुबह आफिस से डिलीवरी कपड़ा सामग्री करीब 15 हज़ार रुपए का पार्सल बैक में रखकर बाइक कमांक सीजी 15 सीयू 6418 से राजपुर से बरियों क्षेत्र की ओर जा रहा था। करीब साढ़े नौ बजे परसागुड़ी जंगल के पास पिछे से 2 बाइक में 6 युवक पीछा करते हुए पार्सल लेने के बहाने रोका और एक युवक पेचकस दिखाकर पार्सल को बैग सहित लूट लिया सभी युवक एचएफ डिलक्स व हीरों स्पलेंडर बाइक में सवार थे। सभी एक दूसरे का नाम राजा पुकारते थे। बैग में रखे पार्सल सामग्री करीब 15 हजार रुपए का लूटकर सभी दोनों बाइक में सवार होकर अम्बिकापुर की ओर भाग गए थे। सूचना उपरांत थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को पांच नाबालिग सहित अंबिकापुर केनाबांध बौरीपारा निवासी 19 वर्षीय राजा सोनी को गिरफ्तार कर राजपुर थाना लाया। पुलिस ने लूट करने वाले आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, लूट का कपड़ा, पेचकस ज़ब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 385 भादवीं केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नीलमणि कुजूर श्याम लाल भगत, मालती तिवारी, पंकज पोर्ते, रूपेश गुप्ता, आकाश तिवारी, मंगल सिंह, अमित निकुंज अनुपमा कपूर मौजूद थे।