सूरजपुर: शासकीय रेवतीरमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पतिशास्त्र के 22 नियमित विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के अनुसार सोशल आउटरीच एवं स्किल डेवलपमेंट के अन्तर्गत 28 मई से 03 जून 2022 तक छः दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण किया।
प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल की अनुमति एवं निर्देशन में उक्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र विभाग की प्रयोगशाला में उपयोग किए जाने वाले सामान्य एवं शोध कार्य में उपयोगी विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष टी. आर. राहंगडाले, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. वी. के. झा एवं प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार द्वारा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के सहायक प्राध्यापक (वनस्पतिशास्त्र) डॉ. धनंजय पाण्डे द्वारा विद्यार्थियों को शोध कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया ।