बलरामपुर।बलरामपुर जिला चिकित्सालय में मरीज के परिजन से दूर व्यवहार करने का मामला सामने आया है मामले की जानकारी लगते ही भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी देखने को मिला इसके बाद भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामले की जानकारी लगते ही राजस्व के एसडीएम एवं तहसीलदार पुलिस बल मौके पर पहुंची परिजन एवं धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझ कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।

जिला चिकित्सालय बलरामपुर में मरीज के परिजन के द्वारा वार्ड में पंखा नहीं होने एवं शौचालय में पानी नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मरीज के परिजन की शिकायत डॉक्टर और स्टाफ को नागवारा गुजरी और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज को रेफर करते हुए परिजन को नेतागिरी करने का आरोप लगाकर तत्काल अस्पताल से चले जाने की बात कही गई। जैसे ही इस बात की जानकारी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को लगी बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और डॉक्टर स्टाफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला चिकित्सालय गेट पर धरना देने लगे। वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण कुमार डहरिया एवं तहसीलदार रोशनी तिर्की दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जिला चिकित्सालय में प्रदर्शन कर है प्रदर्शनकारियों को समझाइए देते हुए घंटो बाद मामला को शांत कराया गया।जिसके बाद परिजन और प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई साथ ही साथ मरीज के परिजन से हुए दुर्व्यवहार पर भी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्यवाही करने की मांग की गई। वही इस मामले पर एसडीएम ने दोनों पक्षों की बात सुनने के पश्चात दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को लेकर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्रभारी को निर्देशित भी किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!