बलरामपुर।बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार चेक पोस्ट नाका पर ट्रक वाहन में 92 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। ज़ब्त गांजा की अनुमानित लागत 1 लाख 38 हजार व ट्रक की 20 लाख रुपए आंकी है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा धनवार बार्डर नाका में एमसीपी लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था। उसी दौरान उड़ीसा से चलगर उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही आइसर ट्रक वाहन क्रमांक ओडी. 17 जेड 1158 के चालक पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष, निवासी कालापानी, थाना बरगढ़, जिला बरगढ़, उड़ीसा को रोककर, वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन के ट्रॉली में मादक पदार्थ गांजा 92 किलो पाया गया जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारियों को देकर आरोपी वाहन चालक पंकज कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख) NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।