जशपुर: जशपुर जिले में मवेशी तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 11 मवेशियों को पिकअप वाहन में ठूस कर बूचड़खाना ले जा रहे थे।लोदाम पुलिस ने मवेशियों को जब्त किया। इस दौरान पिकअप वाहन छोड़कर तस्कर फरार हो गया। पुलिस तस्कर की खोजबीन में जुटी है। यह मामला लोदान थाने के पोरतेंगा का मामला है।

पुलिस  ने बताया कि प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं।इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन की चालक ने पुलिस को देखकर पीकअप वाहन को लगभग 100 की गति से चलाते हुये रोड में भाग रहा था, जिसके वाहन को पुलिस द्वारा पीछा कर विषेष तरीके से पंचर कर दिया, पीकअप वाहन के चालक ने कुछ दूर जाकर पीकअप को रोड के किनारे खड़ी कर जंगल की ओर भाग गया।  पुलिस ने  वाहन से कुल 11 नग मवेशी बरामद कर सुरक्षार्थ रखा गया है। थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


                      

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!