आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र मंगारी बनिया टिकरा में सुबह सुबह घर की लिपायी कर रही महिला को जहरीली सांप ने डस लिया सांप काटने का एहसास होने पर परिजन को बताई फिर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली नही ले जाकर बगीचा ले जाया गया।मंगारी से लंबी दूरी होने पर और सही समय में महिला का इलाज नहीं होने पर मौत हो गई ।जिससे मृतका का परिवार सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार मंगारी बनिया टिकरा निवासी मति बाई पति सरभजन उम्र 45 वर्ष लगभग घर की लिपायी के दौरान सांप ने काट लिया सही समय में इलाज नहीं मिलने पर मौत हो गया नजदीकी स्वास्थ केंद्र बतौली नहीं ले जाना परिजनों को महिला की जान ग्वाकर चुकानी पड़ी महिला को बगीचा से जिला अस्पताल अम्बिकापुर भी ले जेया गया ।जहा डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है की महिला का माइके बगीचा क्षेत्र में ही है जिसे परिजनों वही ले गए ।
इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि महिला को सही समय में उचित इलाज मिलता तो महिला बच जाती स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार ग्रामीण जनों को सूचित कर रहा है कि सांप काटने पर तत्काल मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि सही समय पर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर महिला को सुरक्षित बचाया जा सके और झाड़-फूंक के चक्कर में अपना समय ना गवाएं