सूरजपुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने से धान खरीदी केंद्रों में किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी हेतु की गई व्यापक एवं सुव्यस्थित व्यवस्था किया गया है। प्रदेश शासन के मंशाअनुरूप जिले के किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इसे ध्यान में रखकर कलेक्टर, एसपी सहित पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस अमला धान खरीदी पर निरंतर निगरानी कर रहा है। दूसरे राज्यों से एक दाना भी अवैध परिवहन ना हो पाए इसके लिए अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट ,जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा कोचियो एवं बिचौलियों पर निरंतर ध्यान रखा जा रहा है। जिले में 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक 50 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर 435385.2 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देश पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, उपार्जन केंद्रों में भी किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिसके फलस्वरूप किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में 52331 किसान पंजीकृत है जिसमे से 12841 किसानों द्वारा धान की बिक्री किया जा चुका हैं। जिन्हें 8447.17 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। कस्टम मिलिंग हेतु उपार्जन केंद्रों से 25720.0 क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया है । किसानों को समय पर पैसा मिलने से खुश एवं संतुष्ट हैं । आगामी दिनों में उपार्जन केंद्रो में धान की आवक में वृद्धि को देखते हुए प्रत्येक उपार्जन केंद्र में जारी टोकन के अनुरूप बारदाना की व्यवस्था किया जा रहा है । राज्य शासन द्वारा किसान बारदाने के मूल्य में भी वृद्धि कर 25 रुपये प्रति बारदाने की दर से किसानों के खाते में भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया है ।