बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 42 सहकारी समितियों के 42 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 43643 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 53761.20 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 22818.80 क्विंटल मोटा धान एवं 30942.40 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 1581.20, कुसमी में 1267.20, कामेश्वरनगर में 1797.60, कोदवा में 608.80, गोपालपुर में 808.80, भेण्डरी 612, चांदो में 950, जमड़ी में 3207.20, जिगड़ी 510, जोकापाठ (भरतपुर) में 348.80, डिण्डो 1530.80, डीपाडीह में 178.40, डोंगरो में 575.20, त्रिकुण्डा में 3898.40, तातापानी में 1720.40 धंधापुर में 1942.80, डौरा में 786.40, पस्ता में 383.60, बड़कागांव में 691.20, बरतीकला में 1351.20, बरदर में 1367.60, बरियों में 2914, बलंगी में 662, बलरामपुर में 908, बसंतपुर मंे 1457.20, भुलसीकला में 132, भंवरमाल में 1319.60, रामानुजगंज 1087.60, महाराजगंज में 1030.80. महावीरगंज में 1796, रघुनाथनगर में 723.20, रनहत में 1166.40, राजपुर में 2729.60, रामचन्द्रपुर में 1756, रामनगर में 1164.40, वाड्रफनगर में 1261.60, स्याही 343.20, विरेन्द्रनगर में 2738.80, सरना में 1374.80, सेवारी में 2932.80 एवं सामरी में 145.60 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।