बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 44 सहकारी समितियों के 44 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 43371 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 542728 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 470100.40 क्विंटल मोटा धान एवं 52627.60 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। मिलर द्वारा धान मिलिंग हेतु 71960 क्विंटल धान का उठाव किया गया है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 16708.00, कुसमी में 11350.40, जवाहरनगर में 3713.60 कामेश्वरनगर में 19360.80, कोदवा 4295.60, गोपालपुर 8357.60, भेंडरी 3644.80, चांदो में 14752.80, जमड़ी में 22594, जिगड़ी में 5846.80, जोकापाट (भरतपुर) में 2595.60, डिण्डो में 24387.60, डीपाडीह में 4362, डोंगरो में 7500.80, त्रिकुण्डा में 24602.00, बगरा में 5115.60, तातापानी में 11197.60, धंधापुर में 15580.40, डौरा में 14290.40, पस्ता में 6714.80, बड़कागांव में 12956.80, बरतीकला में 14481.60, बरदर में 10800.40, बरियों में 15009.60, बलंगी में 8829.20, बलरामपुर में 17788.80, बसंतपुर मंे 15012.40, भुलसीकला में 4124.40, भंवरमाल में 14967.20, रामानुजगंज में 16368.00, महाराजगंज में 16296.80, महावीरगंज में 23781.20, रघुनाथनगर में 10137.60, रनहत में 12665.20, राजपुर में 21620.40, दोलंगी 1560.80, रामचन्द्रपुर में 10104.80, रामनगर में 16110.80, वाड्रफनगर में 15066, स्याही में 10031.60, विरेन्द्रनगर में 16472.40, सरना में 12230.40, सेवारी में 14163.20 एवं सामरी में 4187.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।