बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर महुआपारा वार्ड क्रमांक 07 निवासी जोगी राम अग्रवाल के निवास पर इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर नगर सहित आसपास के ग्रामीणों को तिलकुट लड्डू, खिचड़ी, कपड़ा, कंबल बाटे गए।
अग्रवाल व उनके परिवार वालों ने नगर सहित आसपास के ग्राम महुआपारा, बूढ़ाबगीचा, खुठनपारा, सेवारी, कमारी, घोरगड़ी, झींगों, नवकी, बगाड़ी, बकसपुर, चटकपुर, पतरापारा, लाऊ, कोटागहना के सैकड़ों ग्रामीणों को तिलकुट लड्डू, खिचड़ी, कंबल, पैंट, शर्ट आदि बांटी श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर हर वर्ष राजपुर नगर सहित आसपास के गरीब ग्रामीणों को तिलकुट, खिचड़ी, पैंट, शर्ट, कंबल बांटते हैं। जोगी राम अग्रवाल के पुत्र महेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल मघु व प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र में प्रत्येक वर्ष मां महामाया मंदिर में मंदिर की सजावट फूलमाला व नव दिनों तक भव्य भंडारा की व्यवस्था की जाती है। वितरण के दौरान जोगी राम अग्रवाल के साथ, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु, प्रवीण अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।