छत्तीसगढ़: अम्बिकापुर के 32 समाज प्रमुख व 30 अधिवक्ताओं व 30 सीनियर सिटीजन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण का वर्ग दर्शन कर बैठक किये इस बैठक में प्रांत सेवा प्रमुख व प्रशिक्षण के वर्ग पालक लोमस ने इस वर्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ प्रांत से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए स्वयंसेवकों की समता ,दंड संचालन,संचलन एवं योग,व्ययाम संयमित एवं अनुसंसात्मक गतिविधियों के बारे उनकी पूरे दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी जिसका आगंतुक बहुत ही नजदीक से दृष्टिगत हुए साथ ही साथ पर्दाशनी का भी दर्शन किए।

इस सम्बंध में वर्गदर्शन प्रभारी राजेश तिवारी व अभय पालोरकर ने समाज प्रमुखों ,अधिवक्ताओं व सीनियर सिटीजन पर्दाशनी के माध्यम से जानकारी देते हैं कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय नायक जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी गई है। जिससे लोगों के मन में भाव जागे कि हमारे छत्तीसगढ़ का भी स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इससे प्रेरणा ले सकें और साथ में पर्दाशनी में ऐसे उद्योगपतियों का छायाचित्र लगाया गया है जो अपने क्षेत्र में काम करके एक उपलब्धि हासिल किए जिससे देश के बारे में लोगों के बीच एक विषय गया कि यहां के लोग बहुत ही मेहनती है और हर क्षेत्र में अपनी सफलता के परचम लहराते हुए देश का गौरव बढ़ाया इस प्रदर्शनी में पुण्य भूमि का नक्शा है जो भारत के ऐसे ऐसे क्षेत्र हैं और लोक मान बिंदु हैं पुण्य भूमि का सांस्कृतिक नक्शा देश की नदियां महत्वपूर्ण मंदिर तीर्थ स्थान उसके बारे में भी पर्दाशनी में जानकारी है इस प्रदर्शनी में संविधान की प्रस्तावना उसमें किस प्रकार की चित्र थे रामचंद्र व कृष्ण भगवान के चित्र ऐसे चित्र जो भारत के धार्मिक मान्यताओं को पुष्ट करते हैं वह सारी चीजें पर्दाशनी में दी गई हैं और भारत पाकिस्तान का युद्ध के समय जितने कारगिल युद्ध के समय वीर सैनिक शहीद हुए व ऐसे लोग जिन्हें परमवीर चक्र मिला उनके बारे में भी जानकारी है कुल मिलाकर देश के सांस्कृतिक गौरव के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी की भारत देश कितनी समृद्ध था और इस पर्दाशनी से यह भी जानकारी मिलता है कि देश में ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की स्वतंत्रता अखंडता की रक्षा कि ऐसे लोगों का पर्दाशनी के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित कर यह संकल्प ले कि हम भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखेंगे इस वर्ग दर्शन में सभी सम्मानीय समाज प्रमुखों , अधिवक्ताओं व सीनियर सिटीजनों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रशंसा कि और सभी ने कहा की इस प्रकार के मध्यम से देश की एकता अखंडता बनाये रखने का बहुत ही अच्छा माध्यम है व वर्ग में राष्ट्र भक्ति की भावना सर्व समाज के जरिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!