सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा अंतर्गत ज़िले के रीपा केंद्र केशवनगर विकास खंड सूरजपुर में ग्रामीणों को सोलर पैनल रिपेयरिंग, मोटर बाइंडिंग की ट्रेनिंग RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अंबिकापुर के सहयोग से प्रशिक्षण 4 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण एक माह का होगा। प्रशिक्षण में विकासखंड के 35 प्रशिक्षणार्थी सोलर पैनल रिपेयरिंग के साथ मोटर बाइंडिंग, हाउस वायरिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग, एलईडी के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत हितग्राहियों अपने स्वयं का व्यवसाय के साथ ज़िले के समस्त गौठानों में लगाए गए सोलर पैनल रिपेयरिंग के कार्य में लगाया जाएगा। जिससे सभी गौठान में लगे सोलर पैनल की रिपेयरिंग में आने वाली समस्या को दूर किया जा सकेगा, साथ ही ज़िले में 35 युवाओं को रोज़गार से जोड़ा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!