डेस्क: हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की कोई कमी नहीं है। कोई पैसा बचाने के लिए जुगाड़ बैठाता है तो कोई पैसा कमाने के लिए जुगाड़ लगाता हुआ दिखता है। और यह बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसमें लोग जुगाड़ करते हुए नजर आएंगे। कोई घर में रखे ड्रम मे जुगाड़ लगाकर उसे कूलर बनाकर अपना पैसा बचा रहा है तो कोई इंसान लोगों को जुगाड़ से सड़क पार कराकर पैसा कमा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर जुगाड़ के तमाम वीडियो मौजूद हैं जो आपको पूरी तरह से भौंचक्का कर सकता है। अब अगर आपके पास सोशल मीडिया पर ढूंढने का समय नहीं है तो फिर इस खबर को ही पढ़ लीजिए। इसमें भी एक गजब का जुगाड़ देखने को मिलेगा।
शख्स ने पैसा कमाने के लिए लगाया गजब का दिमाग
आप जब भी कभी सड़क पर पैदल कहीं जाते हैं तो कई बार आपके पैर में कोई ना कोई लोहा टकरा जाता होगा। अगर आप किसी लंबी सड़क पर दूर तक पैदल जाएंगे तो ऐसा कई बार हो सकता है। इस बात पर गौर करके शख्स ने पैसा कमाने की एक तरकीब निकाली। शख्स ने अपने ऑटो के नीचे कई सारे मैग्नेट लगा दिए। इसके बाद वह जब भी किसी रूट पर जाता तो सड़क पर गिरा हुआ लोहा उससे चिपक जाता है और फिर वह उसे बेचकर पैसा कमाता है। वायरल हो रहे वीडियो में वह कहता है कि, ‘मैं 40-50 किलोमीटर दूर से आता हूं अपनी गाड़ी लेकर। तो मैंने मैग्नेट लगाया है जिसमें रोड पर गिरा हुआ लोहा चिपक जाता है। मेरे डीजल का खर्चा इससे निकल जाता है।’
Bro is cleaning the road and making money at the same time 🙌 pic.twitter.com/5g8IEwua0j
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 20, 2024
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @rishibagree नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शख्स एक साथ सड़क भी साफ कर रहा है और पैसा भी कमा रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये तो बहुत बढ़िया आइडिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- दिमाग तो लगाया है बंदे ने। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे अपने आइडिया को कॉपीराइट करवा लेना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह टेक्निक इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।