जशपुर: जशपुर पुलिस ने आपसी विवाद के चलते अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर का है, जहां एक बेटे ने मामूली विवाद में अपनी मां को जान से मार दिया। 

जानकारी के अनुसार 14 जनवरी 2025 की रात करीब 7:30 बजे ग्राम बसंतपुर निवासी प्रेमवती चौहान (उम्र 65 वर्ष) और उनके पुत्र पुरषोत्तम धुरिया (उम्र 25 वर्ष) के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पुरषोत्तम ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हाथ-मुक्कों और लात से हमला कर दिया। इस हमले से घायल प्रेमवती चौहान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मृतका के भतीजे सत्यनारायण चौहान ने पुलिस को दी। रिपोर्ट के आधार पर थाना बागबहार में मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, आंख और माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण मृतका की मृत्यु हुई थी।  पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध बी.एन.एस.एस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया। गहन जांच के बाद आरोपी  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!