अंबिकापुर: सरगुजा जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत एक कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी नईहर साय 8 सितंबर की रात को घुम कर घर आया। इस दौरान पिता नामिक साय ने उससे कहा कि अनाश्यक इधर-उधर घुमते रहते हो, कुछ काम नहीं करते हो। इस बात से बेटा नाराज होकर पास में रखे डण्डे से पिता की पिटाई करने लगा। इस दौरान मां कोंदी बाई बीच-बचाव करने पहुंची तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए थे। बाद में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।यहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी नईहरसाय कोरवा छिप कर जंगल झाड़ी में रह रहा है, कि सूचना पर ग्राम कर्रा बकराताल जंगल में जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!