बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर सोनार समाज ने वार्षिकोत्सव पर महुआपारा सोनार समाज भवन से नगर में ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ रैली निकाल शक्ति प्रर्दशन कर गेउर हरीतिमा में आमसभा किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।
सर्व प्रथम सोनार समाज के भवन में श्रीराम भगवान के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर नगर में रैली निकाल महुआपारा में स्थित वट वृक्ष के निचे विराजे नगर के दरहापारा और मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर  जय-जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा नगर, जगह-जगह सोनार सहित अन्य समुदाय के लोंगों ने फूल वर्षा, माल्यार्पण, मिठाई खिलाकर गमछा पहनाकर स्वागत किया।

गेउर हरीतिमा में सोनार समाज ने बुजुर्ग व वरिष्ठजनों को पैर पखारकर स्वागत किया वही सोनार समाज ने वार्षिकोत्सव पर संभाग स्तरीय आमसभा कर एकता का परिचय दिया। गेउर हरीतिमा में छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संभाग से आए अतिथियों ने समाज के बारे में विस्तृत में प्रकाश डाला। संभाग से आए अतिथियों व समाज के बुजुर्गों को शाल श्रीफल, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया वही शंकरगढ़ के दो लोग सोनार समाज से जुड़े। इस दौरान सरगुज़ा संभाग से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व महिला विंग से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचिव, कोषाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महिलाएं, पुरुष व बच्चें काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!