बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग ने थाना त्रिकुंडा एवं चौकी डिंडो का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के थाना त्रिकुंडा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन, बैरक एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी त्रिकुंडा की सराहना की गई। थाना में रजिस्टर एवम अन्य दस्तावेजों को अद्यतन पाया गया, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री की जा रही है। पुलिस अधिक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों को समयसीमा निर्धारित कर निकाल करने थाना प्रभारी त्रिकुंडा को निर्देशित किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त सभी शिकायत का निराकरण किया गया है। थाना त्रिकुंडा में प्राप्त लंबित शिकायतों के अवलोकन पर कुछ पुरानी शिकायतें लंबित पाए जाने पर थाना प्रभारी त्रिकुंडा को शीघ्र निकाल करने आदेशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना त्रिकुंडा में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा, थाना प्रभारी त्रिकुंडा सतीश सहारे चौकी, प्रभारी डिंडो भगवत नायकार, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा एवं थाना त्रिकुंडा एवं चौकी डिंडो के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे