बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण मे आज सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, सभी मतदान केन्द्रो मे आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती कर निर्बाध निर्वाचन की प्रक्रिया जारी हैं, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा द्वारा आज सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सर्वप्रथम जिला उद्योग कार्यालय स्तिथ मतदान केंद्र मे लाइन मे लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए गए दिशा निर्देशों का स्वयं भी पालन करते नजर आए मतदान पश्चात मतदान केंद्र से बाहर निकलकर युवाओं के साथ सेल्फी ली, एवं मतदाताओं को इस लोकतंत्र के त्यौहार मे बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु अपील जारी कर प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मतदान केन्द्रो मे मौजूद निर्वाचन दल से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली गई एवं निर्वाचन दल को निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन प्रक्रिया हेतु शुभकामनायें दी गई साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस सेक्टर प्रभारियों को अपने अपने छेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग कर तगडी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं जिससे आमनागरिक बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के त्यौहार मे शामिल हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!