बलरामपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी की प्रभावी व्यवस्था बलरामपुर पुलिस द्वारा की गई है। जिले के सभी बॉर्डर नाका पर चेक पोस्ट के माध्यम से लगातार सघन चेकिंग कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह एवम् पुलिस ऑब्जर्वर उमा पति जामवाल पुलिस आब्जर्वर सूरजपुर डॉ विष्णु कांत द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट एवम् सरहदी क्षेत्रो का सघन दौरा किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस आब्जर्वर बलरामपुर, सूरजपुर द्वारा चेक पोस्ट की व्यवस्था का आकलन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी एवं जवानों को सतर्कता जचने स्वयं मौके पर पहुंचकर उनका निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस ऑब्जर्वर द्वारा छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा रामानुजगंज बॉर्डर का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी एवं जवानों को कर्तव्य निर्वहन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस ऑब्जर्वर बलरामपुर उत्तर प्रदेश एवम् छत्तीसगढ़ बॉर्डर की सीमा धनवार नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया जहां ड्यूटी में तैनात एसएसटी टीम एवं अन्य अधिकारी व जवानों को बाहर से आने वाले वाहनों को चेक करने एवं अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं सतर्कता से करने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस ऑब्जर्वर बलरामपुर एवम् पुलिस आब्जर्वर सूरजपुर डॉ विष्णु कांत द्वारा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा तुंगवा जांच नाका का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में अधिकारी व जवानों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियां सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर एवं वाहन चालक के नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस ऑब्जर्वर एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा चेक पोस्ट ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा चेक पोस्ट में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को आम नागरिकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा जांच में निरंतरता बनाए रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु बलरामपुर पुलिस प्रतिबद्ध है पुलिस अधीक्षक बलरामपुर में आम नागरिकों से अपील की है की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में आवश्यक सहयोग देने एवं नियमों का पूर्णता पालन करें।