बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग ने जिले के 08 प्रधान आराछकों को क्रमशः शिवशरण पैकरा, रामसूरत कुशवाहा, देवसाय नेती, हुबलाल पैकरा, सुधीर तिर्की, नंदलाल राम, महेंद्र दुबे, धनसिंह सांडिल्य को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए समस्त अधिकारियों से कहा गया कि अब उनके कंधों पर जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है, बेहतर ढंग से ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ पुलिस एवं आमजन के बीच तालमेल बैठाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम द्वारा पदोन्नत हुए सहायक उपनिरीक्षक के कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति दी गई