जशपुर: जशपुर जिले में एसपी की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 81 हजार रूपये के गांजा जब्त किया है। एसपी की टीम द्वारा कार्रवाई किए जाने पर ASI हीरालाल बाघव को लाईन अटैच किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला कि दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायडीह का ढुरसीनाला से होकर एक गांजा तस्कर जो अपने पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है। वह मोटर सायकल से जशपुर की ओर जाने वाला है इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन एवं मार्गदर्शन में दुलदुला थाने से स्टाॅफ एवं गवाह भेजकर ग्राम रायडीह का ढुरसीनाला के पास नाकाबंदी की जाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार रात्रि लगभग 07ः30 बजे लाल रंग का सुपर स्पलेण्डर क्र. सी.जी. 14 एम.एफ. 3607 में सवार होकर उक्त रास्ते में एक व्यक्ति आया, जिसे रोककर उसका नाम-पता पूछा गया एवं गांजा रखने के संबंध में संदेही से पूछताछ कर तलाशी देने हेतु कहा गया तो तलाशी कराने संबंधी दस्तावेज में हस्ताक्षर करने से साफ इंकार किया।हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। संदेही आकाश गुप्ता के कब्जे से एक थैला में मादक पदार्थ गांजा 01-01 पैकेट का कुल 08 पैकेट 8.140 किलोग्राम मिला जिससे जब्त कर आकाश गुप्ता उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।पुलिस अधीक्षक की टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने पर दुलदुला में पदस्थ ASI हीरालाल बाघव को लाईन अटैच किया गया है।