बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस की सन 2023 में विशेष उपलब्धियां दिनांक 07/03/2023 सायबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति को उसका पूरा पैसा वापस कराया गया। थाना रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम गिरवानी निवासी रामलल्लू जायसवाल के साथ दिनांक 11 जनवरी 2023 को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 5,49,700 रूपए की ठगी की गई थी, प्रकरण में थाना रघुनाथनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 5,49,700 रूपए वापस कराया गया, यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला था जिसमें सायबर फ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है।

चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में न्यायालय वाड्रफनगर के अभियोजन अधिकारी सिद्धार्थ को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 58,000 रूपए की ठगी की गई थी, प्रकरण में चौकी वाड्रफनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 58,000 रूपए वापस कराया गया, जिसमें सायबर फॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई।15 अगस्त 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर अन्तर्गत खेल समिति बलरामपुर का गठन कर जिले के करीब 315 ग्रामों की 630 वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया। जिले के 315 ग्रामों की 630 से अधिक वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया जो गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ।


दिनांक 19.09.2023 को रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुई डकैती की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में नाकाबंदी लगातार आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करते हुए सूचना के आधार पर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में डकैती में शामिल आरोपियों एवं ऐक्सिस बैंक में डकैती की गई पूरी रकम व ज्वैलरी बरामद कर आरोपियों को रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

विधानसभा चुनाव, 2023 द्वितीय चरण में जिला बलरामपुर में दिनांक 17/11/2023 को मतदान किया गया, विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव को निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु में जिले में चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में तीनों स्टेट बार्डर क्षेत्र में डिस्ट्रिक बार्डर क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसके कारण बिना किसी विघ्न बाधा के जिले में शातिपूर्ण निश्पच्छ चुनाव सम्पन्न हुआ। दिनांक 04/04/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी से बनारस रोड़ वाड्रफनगर काष्ठागार के पास बस के इंतजार में बैठे आरोपी के कब्जे से 21 किलो 220 ग्राम गांजा किमती लगभग 2,11,000 रूपए ज़ब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 47/23 धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल में पेश किया गया है।

दिनांक 04/07/2023 को थाना पस्ता क्षेत्र में आरोपी राहूल सिन्हा पिता ललन किशोर सिन्हा उम्र 23 वर्ष निवासी रंका जिला गढ़वा झारखण्ड के द्वारा मारूती एसप्रेसो वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 200 ग्राम किमती लगभग 150000 रुपए का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ ज़ब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल में पेश किया गया।दिनांक 11/10/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी कालापानी थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के द्वारा आयसर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 90.82 किलो ग्राम कीमती 1360000 रूपए का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 154/23 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल में पेश किया गया है।दिनांक 12/10/2023 थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में आरोपी जितेन्द्र वर्मा निवासी ककरहिया थाना हरैया जिला बस्ती (उ.प्र.) व सूरज वर्मा निवासी मोहनपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती (उ.प्र.) के द्वारा महेन्द्रा एक्सयू की 500 वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 47 किलो ग्राम किमती लगभग 705000 रुपए का परिवहन करना पाए जाने पर मादक पदार्थ ज़ब्त कर आरोपियों के विरूद्ध के अपराध क्रमांक 132/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस पंजीबद्ध कर चालान न्यायामल में पेश किया गया।
दिनांक 02/12/2023 को थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार पंचर वाहन की विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में पजेरो वाहन के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की बोरी में कुल 386 पैकेट गांजे का कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76,00000 रूपए का ज़ब्त किया गया। साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28,00000 रूपये, कुल कीमत करीब 1,04,00000. (एक करोड़ चार लाख रुपए) का मुताबिक जब्त पत्रक के समक्ष गवाहन ज़ब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
थाना राजपुर में प्रार्थी रवीन्द्र सिंह को ठगी किए गए 3,70,000 रूपए में से 3,20,000 रूपए एवं प्रार्थी दिलराम तिग्गा से ठगी किए गए 1,15.000 रूपए में पूरी रकम 1,15,000 रुपए वापस कराया गया एवं दोंनो ही सायबर फ्राड के करणों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!